नर्मदापुरम - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया आमजनों की समस्याओं का निराकरण
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कुल 81 आवेदन आएं। जिला पंचायत सीईओ अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहें।
जनसुनवाई में जनपद माखननगर के ग्राम ढोड़ई निवासी विनोद ने कलेक्टर श्री सिंह को बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत उनकी तृतीय किस्त का भुगतान किसी अन्य के खाते में हो गया है जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने जनपद सीईओ माखननगर को जांच कर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। सीईओ माखननगर ने बताया कि त्रुटिवश आवेदक की तीसरी किस्त का भुगतान किसी अन्य के खाते में हो गया हैं, जिसे बैंक के माध्यम से समन्वय कर आवेदक के खाते में हस्तांतरित करने की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही आधार त्रुटि होने के संबंध में ग्राम पंचायत सचिव को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया है।
जनसुनवाई में सिवनीमालवा के ग्राम झागर निवासी श्री संतोष योगी ने नक्शा दुरुस्ती करने के संबंध में आवेदन दिया, जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने एसडीएम सिवनीमालवा को आवेदक के नक्शा दुरुस्ती की कार्यवाही शीघ्र करने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में जनपद पिपरिया के ग्राम गाड़ाघाट निवासी हरिबाई सिंह ने अपनी भूमि का सीमांकन करने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार पिपरिया को आवेदक की भूमिका शीघ्र सीमांकन कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। इसी प्रकार जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी तत्परतापूर्वक निराकरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं