बहराइच - बाइक बचाने के चक्कर में गड्ढे में पलटी जाइलो गाड़ी,चार की मौत शेष घायल
उत्तरप्रदेश/बहराइच - ( न्यूज़ ऑफ इंडिया - एजेंसी ) - थाना जरवल रोड के अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे पर ग्राम चिरई पुरवा मुस्तफाबाद के पास जाइलो वाहन व मोटरसाइकिल की भीषण टक्कर में चार की मौत व अन्य हुए घायल।
थाना जरवलरोड के अंतर्गत लखनऊ बहराइच हाईवे निकट चिरई पुरवा मुस्तफाबाद के पास तेज रफ्तार जाइलो गाड़ी ने मोटरसाइकिल सवार को मारी टक्कर टक्कर लगने से मोटरसाइकिल पर बैठी महिला लगभग 30 फीट ऊपर पेड़ पर जाकर लटक गई। तथा जाइलो वाहन पेड़ से टकराकर पलट गई। जिसमें बैठे रोहित पुत्र घनश्याम, कोयली पुत्र राममिलन, प्रदीप पुत्र रामशरण, ज्ञानी पुत्र राजभर घायल हो गए। और पवन पुत्र ननकउ ,आदित्य पुत्र पवन, रोहित वर्मा पुत्र शिव शंकर इनायतपुर बाराबंकी, क्षमा रानी पुत्री राजकुमार की सड़क दुर्घटना मे मृत्यु हो गयी।दुर्घटना की सूचना मिलने पर थाना जरवल रोड पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौजूद ग्रामीणों के साथ मिलकर सभी घायलों व मृतकों को निकट समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मुस्ताबाद में भर्ती कराया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार करके गंतव्य को भेज दिया गया। व मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।
*दुर्घटना का हब बन चुका ग्राम चिरई पुरवा*
बताते चलें इससे पहले भी इस ग्राम के निकट कई दुर्घटनाएं हो चुकी फिर भी प्रशासन इस पर ध्यान नहीं दे रहा है। इसी कारण एक्सीडेंट स्पोर्ट बन चुका है चिरई पुरवा ग्राम।मुस्तफाबाद के आसपास का एरिया आये दिन सड़क दुघर्टना होती रहती है।अब तक दर्जनों लोगो की जान जा चुकी है।आखिर कब चेतेगा प्रशाशन कि यहां होने वाली दुर्घटना पर अंकुश लग सके।
कोई टिप्पणी नहीं