नर्मदापुरम - शिवराज चंद्रोल बने नर्मदापुरम जिला कार्यकारी अध्यक्ष
नर्मदापुरम- ( अजय सिंह राजपूत ) - संगठन की मजबूती के लिए पूर्व मुख्यमंत्री और प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ, पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी, छिंदवाड़ा सांसद नकुलनाथ, जिला प्रभारी और विधायक संजय शर्मा, सहप्रभारी लवलेश राठौड़, जिलाध्यक्ष पुष्पराज पटेल की अनुशंसा पर संगठन प्रभारी राजीव सिंह ने युवा नेता शिवराज चंद्रोल को जिला कांग्रेस का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया है । नगर कांग्रेस अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी ने बताया कि शिवराज की नियुक्ति से जिले में युवाओं का प्रतिनिधित्व बढ़ेगा ।
कांग्रेस संगठन की मजबूती मेरे लिए सर्वोपरि, जब जक जिले के कांग्रेस का विधायक नही बनेगा, फूलमाला नही पहनूंगा, न स्वागत करवाऊंगा- शिवराज चंद्रोल
नवनियुक्त कार्यकारी अध्यक्ष शिवराज चंद्रोल ने बताया कि कांग्रेस संगठन की मजबूती मेरे लिए सर्वोपरि, कांग्रेस की जीत के लिए सभी को साथ लेकर मेहनत करूँगा ।जब जक जिले के कांग्रेस का विधायक नही बनेगा, फूलमाला नही पहनूंगा, न स्वागत करवाऊंगा ।
शिवराज चंद्रोल की नियुक्ति पर नेता प्रतिपक्ष अनोखेलाल राजोरिया, वरिष्ठ कांग्रेसी चंद्रगोपाल मलैया, पूर्व नगर अध्यक्ष अजय सैनी, बबलू राठौड़, बीनू बुधौलिया, महेश पांडेय, मीना वर्मा, बलवीर चौहान, मोहन झलिया, राममोहन मलैया, पूर्व नगर अध्यक्ष राकेश शर्मा, युवा कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विकास आर्य, नगर अध्यक्ष सत्यम तिवारी, अनिल त्रिवेदी, ओमप्रकाश पटेल, ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष देवेंद्र पटेल, इटारसी अध्यक्ष मयूर जायसवाल, अनिल त्रिवेदी, मुकेश शर्मा, दीपक चौरे, बालेन्दु पटेल, कुलदीप राठौड़, लोकेश गोगले, देवेंद्र बाथरी ने बधाई दी ।
कोई टिप्पणी नहीं