नर्मदापुरम - कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने किया जनसमस्याओं का निराकरण
नर्मदापुरम - ( शेख़ जावेद ) - मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई कार्यक्रम में कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने आमजनों की समस्याओं को सुन उनका त्वरित निराकरण के निर्देश संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिए। जनसुनवाई में कुल 84 आवेदन आएं। जिला पंचायत सीईओ श्री एस एस रावत,अपर कलेक्टर श्री मनोज कुमार ठाकुर सहित सभी विभागों के जिला अधिकारी जनसुनवाई में उपस्थित रहें।
जनसुनवाई में किसानों की गेहूं फसल का भुगतान न होने संबंधी शिकायतों पर कलेक्टर श्री सिंह ने संबंधित समितियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला आपूर्ति नियंत्रक को निर्देशित किया कि किसानों के भुगतान की कार्यवाही शीघ्र सुनिश्चित कराएं। तहसील सिवनीमालवा के ग्राम उमरिया के ग्रामीणों ने नर्मदा नदी के सामने मांगलिक भवन के निर्माण के स्थल पर अतिक्रमण हटाने के संबंध में आवेदन दिया जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार सिवनी मालवा को अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही कर रिपोर्ट देने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार जनसुनवाई में ग्राम हासलपुर निवासी ने अपनी कृषि भूमि पर अन्य के द्वारा कब्जा कर आने जाने का रास्ता बंद किए जाने के संबंध में आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर श्री सिंह ने तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण को प्रकरण की जांच कर शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए। ग्राम पांजराकला निवासी अंतराम ने जनसुनवाई में बताया कि उनकी कृषि भूमि पर अन्य व्यक्तियों द्वारा जबरन कब्जा कर लिया गया है जिस पर कलेक्टर श्री सिंह के निर्देशानुसार तहसीलदार नर्मदापुरम ग्रामीण द्वारा दोनों पक्षों को समझाइश देकर अपनी पैतृक भूमि का बटवारा कराए जाने के संबंध में जानकारी दी गईं। इसी प्रकार कलेक्टर श्री सिंह ने जनसुनवाई में आए अन्य आवेदनों का भी निराकरण किया।
कोई टिप्पणी नहीं