इटारसी - एकजुट होकर संगठन का पुनर्निर्माण कर विधानसभा चुनाव के लिये जुटे - पचौरी
नर्मदापुरम/इटारसी - ( अजय सिंह राजपूत ) - नगर कांग्रेस कमेटी इटारसी द्वारा आज प्लैटिनम रिसोर्ट में इटारसी नगर के मंडलम, सेक्टर एवं वार्ड अध्यक्षों की बैठक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी की उपस्थिति में आयोजित की गई। जिसे संबोधित करते हुए श्री पचौरी ने कहा की हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण है हमारा संगठन, जिसकी रीढ़ हमारे मंडलम, सेक्टर एवं बूथ के कार्यकर्ता है। जो दिन रात बूथ एवं वार्ड स्तर पर पार्टी के लिए समर्पित भाव से काम में लगे रहते है। इस दौरान उन्होंने समस्त कार्यकर्ताओं से एकजुटता से कार्य करने एवं कांग्रेस शासनकाल में हुये विकास कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विजय दुबे काकू भाई पूर्व नपाध्यक्षगण रवि जायसवाल, नीलम गाँधी, जिला संगठन मंत्री मधुसूदन यादव, जीतेन्द्र ओझा, लखन बैस, नंदू साहू, अजय मिश्रा, अर्जुन सिंह ठाकुर, पूर्व एसडीओपी उमेश द्विवेदी, गजानंद तिवारी, सुरेंद्रपाल सिंह भाटिया, योगेश त्रिवेदी, किशोर मैना, अनिल राठी, अनिल झा, धर्मेंद्र मालवीय, अनिल रैकवार, अनिल बस्तरबार, राजेंद्र जोशी, संजय नगरिया, शेष मेहरा नीलेश मालोनीया, समीर खान, देवी मालवीय, धर्मदास मिहानी, कन्हैयालाल मिहानी, नारायण ठाकुर, दिलीप गोस्वामी, वंदना ओझा, रमा चंद्रवंशी, सीमा भदौरिया, अंजली कालोसिया, गीतांजलि चौधरी, इरशाद अहमद सिद्दीकी, संजय ठाकुर, अमित कापरे, राहुल वर्मा, अभिषेक साहू सहित भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं