नर्मदापुरम - बजरंग दल सत्ता हेतु नहीं, सेवा के लिए कार्य करता है -पण्डित दिनेश तिवारी
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - कर्नाटक विधानसभा चुनाव के चलते अपने घोषणा पत्र में बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का उल्लेख कर कांग्रेस ने अपने पैर पर कुल्हाड़ी मारने का काम किया है ,अब कांग्रेस स्वयं के सत्यानाश पर उतारू है ।
बजरंग दल पूर्व नेता भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश सह संयोजक पंडित दिनेश तिवारी ने अपनी प्रतिक्तिया देते हुए कहा कि पूर्व में कांग्रेस की नरसिंहराव सरकार भी यह कुकर्म करके ओर उसका परिणाम भुगत कर देख चुकी है ।मध्यप्रदेश में इसी प्रकार का विषवमन कांग्रेस के तत्कालीन मुख्यमंत्री दिग्गविजय सिंह भी ऐसे ही कुकर्मो के चलते कांग्रेस का बंटाढार कर चुके है अब कर्नाटक चुनाव में स्वयं जनता इनका सुफड़ा साफ कर देगी ।
श्री तिवारी ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के वयान कि छत्तीसगढ़ में भी बजरंग दल पर प्रतिवंध का विचार करेंगे पर कहा कि बहुत अधिक समय नही वचा छत्तीगसढ़ में आपका भी आपकी भी विदाई सुनिश्चित है मुख्यमंत्री बघेल ओर उनके पिता दोनों के कुकर्मो के चलते साल के अंत मे होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस साफ हो जाएगी नेताओ की जोड़तोड़ से जनता के दिल नहीं जुड़ते यह उनको स्मरण रखना चाहिए ।
श्री तिवारी ने कहा कि चाहे बाढ़ हो भूकम्प हो ,महामारी हो या दुर्घटना हो बजरंग दल कार्यकर्ता अपने रक्त का दान कर सेवा करते है बजरंग दल घृणा नहीं प्रेम का प्रसार करता है हिंसा नहीं अहिंसा का संदेश देता है और अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने वाला नित्यनूतन युवा संगठन है ।
बजरंग दल सेवा सुरक्षा और संस्कार के दिव्य मंत्र को आत्मसात ही नही करता वल्कि जनमानस के मन मष्तिष्क में यही भाव समायोजित करने के कार्य मे लगा है यही कारण है कि कांग्रेस अपनी विधर्मी चाल में सफल नहीं हो पा रही इसलिए अब वेटिकन सिटी को खुश करने के लिए बजरंग दल को प्रतिबंधित करने का राग रटने लगी यह कांग्रेस की गन्दी ओर निंदनीय मानसिकता है और उसका यह मनसूबा कभी पूरा नहीं हो सकता ।
कोई टिप्पणी नहीं