Top News

दीपक उज्जैनिया को पुनः मिला म.प्र. का दायित्व



नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश का प्रांतीय अधिवेशन माँ नर्मदा नाभि तीर्थ क्षेत्र नेमावर में दीपक उज्जैनिया (इटारसी) की अध्यक्षता में संपन्न हुआ | उक्त जानकारी देते हुए युवा परिषद मीडिया प्रकोष्ठ के प्रांतीय संयोजक नारायण उज्जैनिया खातेगांव ने बताया अधिवेशन में प्रदेश भर के विभिन्न जिलों से प्रदेश पदाधिकारियों ने शिरकत की व समाज के समग्र उत्थान पर विस्तारपूर्वक चर्चा कर  दीपक उज्जैनिया (इटारसी) को पुनः सर्वसम्मति से प्रांताय अध्यक्ष चुना गया, आगंतुक पदाधिकारियों ने सर्वप्रथम मां नर्मदा नाभि कुंड और सिद्धेश्वर महादेव जी का पूजन अर्चन कर  प्रसाद वितरण किया|  तत्पश्चात पांडे फार्म हाउस पर अधिवेशन आयोजित हुआ|

 अधिवेशन का प्रारंभ संत शिरोमणि नामदेव जी महाराज के चित्र पर पूजन अर्चन और दीप प्रज्वलन से हुआ|  खातेगाँव के तहसील अध्यक्ष और बैठक के व्यवस्थापक विजय पाण्डे  तथा जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश पांडे व  मीडिया प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक नारायण उज्जैनिया ने अतिथियों का चंदन माला व दुपट्टा पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया| 

 युवा परिषद मध्यप्रदेश के सचिव आशीष नामदेव (इंदौर) ने  गत बैठक का वाचन कर बैठक के विषय अनुसार सभी से अपने अपने विचार रखने का आग्रह किया| युवा परिषद मध्यप्रदेश के कोषाध्यक्ष भविष्य नामदेव (आष्टा) ने  लेखा जोखा  प्रस्तुत किया|  प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र  नामदेव (बेडिया) ने  विचार रखें कि कार्यकाल पूर्ण होने पर कार्यकारिणी को स्वतः ही चुनाव कराना चाहिए ताकि कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार निरंतर होता रहे|, सागर से पधारे शैलेष ठाकुर ने रोजगार पर चर्चा की तो वही भरत उज्जैनिया (खांतेगांव) ने नौकरी, स्वरोजगार व छात्रावास बनाने का प्रस्ताव रखा,  उक्त  प्रस्ताव का स्वागत करते हुए  मुकेश जसवाडिया आष्टा ने होस्टल निर्माण के लिए  ढाई लाख रूपए के सहयोग का आश्वासन दिया| अधिवेशन में ग्रीष्मकालीन शैक्षणिक कार्यक्रम की  श्रृंखला में इस वर्ष भी "कौन बनेगा विट्ठल प्यारा" प्रतियोगिता का आयोजन  करने का  सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ|

दीपक उज्जैनिया ने एक दिवसीय परिचय सम्मेलन व  सामूहिक विवाह सम्मेलन बाबा महांकाल की नगरी उज्जैन में करने का प्रस्ताव रखा जिसका उज्जैन युवा परिषद ने करतल ध्वनि से स्वागत किया|

शिवदर्शन उज्जैनिया (होशंगाबाद) ने सभी शहरों में समाज में मीडिया  प्रभारी  के नियुक्ति पर विचार रखें | मुख्य रूप से अजय सनावा (कन्नौद),  अंकित मालीवाल (भीकनगाँव) , सचिन रायथलिया (उज्जैन) आदि ने भी अपने अपने विचार रखें|

बैठक का संचालन आशीष नामदेव  ने किया व आभार भविष्य नामदेव  ने माना|  इस उपलक्ष्य पर प्रांतीय मीडिया प्रकोष्ठ के संयोजक नारायण उज्जैनिया (खातेगाँव), जिलाध्यक्ष देवास ओमप्रकाश पांडे,  तहसील अध्यक्ष विजय पांडे (नेमावर) द्वारा सभी अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में मां नर्मदा का चित्र (फोटो फ्रेम)  भेंट की गयी|

अंत में श्रीमती प्रभादेवी नंदकिशोर  पाण्डे, संगीता रंजन पंवार ,  निशा  रविंद्र सिंह,  नमिता मुकेश वर्मा, सोनिया उज्जैनिया,  कीर्ति उज्जैनिया, क्षमा पांडे, अर्चना पांडे, ज्योति पटवा, कोमल पाण्डे,  हिमानी उज्जैनिया,  कैलाश उज्जैनिया,  गोपाल जांगड़े,  प्रवेश गोठरवाल,  संजय  पाटोदिया, योगेंद्र नामदेव  सचिन  नामदेव, अजय नामदेव,  महेश नामदेव,  हिमांशु ठाकुर,  अंकित मालीवाल,  दीप पटवा,  संस्कार पटवा,  प्रदीप पटवा (एड.),  देवांश पांडे,   अभिषेक  पांडे , योगेश पांडे , जितेन्द्र बंदीवाल,  दिनेश उज्जैनिया,  जितेंद्र उज्जैनिया आदि ने अन्न में ही अन्नपूर्णा का वास होता है के मद्देनजर प्रेरक साफ थाली अभियान में सहभागिता करते हुए अपनी भोजन थाली में कभी भी झूठन ना छोड़ने का संकल्प लिया व पुन: प्रदेशाध्यक्ष चुने जाने पर प्रदेश के कर्मठ प्रांतीय अध्यक्ष दीपक उज्जैनिया को बधाईयाँ देकर भव्य स्वागत किया।



द्वारा प्रकाशनार्थ - 

*नारायण उज्जैनिया*
मीडिया प्रकोष्ठ संयोजक 
नामदेव छीपा युवा परिषद मध्यप्रदेश 

namdevchheepayuva@gmail.com

कोई टिप्पणी नहीं