Top News

ओबेदुल्लागंज - भोपाल सिटी हॉस्पिटल की ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल का नगर ओबैदुलागंज में हुआ शुभारंभ




ओबैदुल्लागंज: ( सत्येंद्र पांडे ) - भोपाल सिटी हॉस्पिटल ने अपनी एक ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल ओबैदुलागंज नगर के टोल प्लाजा, विशनखेड़ा के पास शुभारंभ किया। इसका शुभारंभ 4 मई को भोजपुर विधायक एवं पूर्व पर्यटन संस्कृति मंत्री सुरेंद्र पटवा के कर कमलों द्वारा किया गया। रामा हॉस्पिटल उद्घाटन के इस अवएलसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लक्ष्मी सोनू चौकसे एवं रविंद्र विजयवर्गीय, निर्मल अग्रवाल, आलोक भट्ट एवं अन्य गणमान्य नागरिक शामिल रहे।

विधायक सुरेंद्र पटवा ने कहा कि 
क्षेत्र में स्वास्थ को लेकर क्षेत्र में मेडिकल स्वास्थ्य सवाओं से लोगों को काफी सहुलित होगी। मरीजों को आयुष्मान कार्ड, पैथोलॉजी, डिजीटल एक्सरे, ईसीजी ब्लड मानिट्रिंग, और डॉक्टर्स की सुविधाओं से मरीजों का इलाज होगा। साथ ही डॉक्टर्स की टीम को हॉस्पिटल के खुलने पर बधाई एवं शुभकामनाएं दी।  

ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सही समय पर मिलेगा उपचार

रमा हॉस्पिटल के डायरेक्टर एसएस गुप्ता ने बताया कि ओबेदुल्लागंज में हॉस्पिटल के खुलने से ग्रामीण क्षेत्र की जनता को सही उपचार समय पर मिल सके। एवं हमारे हॉस्पिटल का उद्देश्य पैसा कमाकर मुनाफा कमाना नहीं बल्कि क्षेत्र में अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करना है ।

 जिससे लोगो का अच्छा इलाज किया जा सके इसके लिए भोपाल सिटी हॉस्पिटल की एक ब्रांच रमा सिटी हॉस्पिटल के नाम से ओबैदुल्लागंज नगर पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 विशन खेड़ा टोल प्लाजा के पास  नेशनल हाईवे पर हॉस्पिटल को खोला जा रहा है। 

इसे सर्व सुविधायुक्त, सभी मेडिकल सुविधाएं, एंबुलेंस, एवं विशेषज्ञों की उपलब्धता 24 घंटे रहेंगी। जिससे मरीजों को भोपाल ले जाने वाला समय नहीं लगेगा।

कोई टिप्पणी नहीं