इटारसी - बजरंग दल नेताओं की सद्बुद्धि हेतु युवा कॉंग्रेस ने किया हनुमान चालीसा पाठ
नर्मदापुरम/इटारसी - ( अजय सिंह राजपूत ) - विगत दिनों बजरंग दल नेताओं एवं कार्यकार्ताओ द्वारा जबलपुर जिला कांग्रेस कार्यालय मे घुसकर की गयी तोड़फोड़ एवं पत्थरबाजी काफी निंदनीय है जिसके विरोध मे युवा कांग्रेस द्वारा इटारसी मे न्यास कॉलोनी स्थित शंकर मंदिर मे स्थापित हनुमान प्रतिमा के समक्ष हनुमान चालीसा का पाठ कर बजरंग दल एवं भाजपा कार्यकर्ताओ की सद्बुद्धि के लिए प्रार्थना की इस अवसर पर युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष गोल्डी बैस ने कहा की बजरंग दल आरएसएस एवं विश्व हिन्दू परिषद जैसे भाजपा के अनुयायी संघटनो की फितरत ही समाज मे धार्मिक भावनाओं को भड़काकर आपस मे बाटने की रही है ।
युवा कांग्रेस नगर अध्यक्ष सौम्य दुबे ने कहा की बजरंगबली हनुमान जी तो हम सबके आराध्या देव है हम सब उनकी पूरे श्रद्धा भाव से उपासना करते है लेकिन बजरंग बली हनुमान जी की आड़ लेकर भजपा के इशारे पर उनके अग्रिम संघटन बजरंग दल ने जिस तरह जिला कांग्रेस कार्यालय जबलपुर मे घुसकर इस अप्रिय घटना को अंजाम दिया यह माफ़ी योग्य नहीं है ।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से नगर कांग्रेस अध्यक्ष मयूर जायसवाल पूर्व नगर अध्यक्ष पंकज राठौर अमोल उपाध्याय एनसयूआई प्रदेश सचिव प्रतिक मालवीय, जिला महासचिव युवा कांग्रेस गौरव चौधरी, राहुल दुबे,प्रणय मिश्रा, चिराग परसाई,दिनेश बलौरिया, राहिल बड़कुर ईशान यादव, अभय भोला,युवराज चौधरी,अमर ठाकुर, चिन्मय नामदेव, मुरारीलाल उपाध्याय, नमन पाण्डेय, तक्ष दुबे, प्रियांशु तिवारी आदि मोज़ूद थे।
कोई टिप्पणी नहीं