अनुसूचित जाति वर्ग के लिए भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों ने बनाई सबसे ज्यादा योजनाएं : खरे
नर्मदापुरम - ( अजय सिंह राजपूत ) - भाजपा ने अनुसूचित जाति वर्ग को पूरा सम्मान दिया जबकि कांग्रेस ने हमेशा केवल एससी जाति के लोगों को वोट बैंक की तरह ही देखा। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार व मप्र की शिवराज सरकार ने अनुसूचित जाति वर्ग के लिए सबसे ज्यादा जनकल्याणकारी योजनाएं बनाई है जिसका लाभ अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों को मिल रहा है।
भाजपा सरकार ने गरीबों के लिए साढे़ आठ करोड़ गैस कनेक्शन, 10 करोड़ शौचालय जिसमें से तीन करोड़ शौचालय एससी जाति के बने है। कांग्रेस ने संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के नाम का उपयोग सिर्फ चुनावों में किया है लेकिन भाजपा ने बाबा साहब अंबेडकर का स्मारक बनवा कर उन्हें सम्मान दिया है यह बात रविवार को स्थानीय सर्किट हाउस में आयोजित पत्रकार वार्ता में भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मीडिया प्रभारी सूरज खरे ने कही। खरे ने मीडिया को बताया कि मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने अनुसूचित जाति के युवाओं के लिए निःशुल्क पीएससी की कोचिंग प्रारंभ कराई है जिसका लाभ इस वर्ग के युवाओं को मिल रहा है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भीम एप्प लांच किया है जो की अनुसूचित वर्ग के लिए वरदान बना है। अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला मीडिया प्रभारी राहुल गोहर ने बताया कि केंद्र की मोदी सरकार के 9 वर्ष पूर्ण होने पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा पूरे मध्यप्रदेश में संपर्क अभियान के तहत प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं को बता रहा है।
इसी क्रम में नर्मदापुरम जिला मुख्यालय पर भी प्रेस वार्ता का आयोजन हुआ। इस पत्रकार वार्ता में भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अनिल आर्य , जिला कार्यालय मंत्री श्रीराम सगर , एससी मोर्चा मंडल अध्यक्ष महेश बाबरिया , अनिल अहिरवार सहित पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं