रायसेन - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भोजपुर की बैठक हुई संपन्न
मंडीदीप - ( सत्येंद्र पांडे ) - विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला भोजपुर की बैठक प्रखंड मिसरोद के पुष्पांजलि होटल में संपन्न हुई जानकारी देते हुए जिला भोजपुर प्रचार प्रसार प्रमुख रामभरोस विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की जिला भोजपुर के जिला पदाधिकारी और प्रखड़ केश्वपुरम ,मिसरोद और मंडीदीप के अध्यक्ष मंत्री संयोजक बैठक में शामिल हुए बैठक में
विभाग मंत्री राजेश साहू विभाग सह मंत्री जतिन सिंह जादौन, विभाग संयोजक दिनेश यादव ने जानकारी देते हुए बताया की जिला भोजपुर के तीनो प्रखंडो में कार्य योजना को लेकर कार्य करना होगा सभी को तीनो प्रखंड में समिति बनाना है सभी जिला पदाधिकारी और दायित्व वान कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी जिसे 26,06,2023 तक पूर्ण करना है सभी को अपना अपना कार्य पूर्ण निष्ठा से करना है इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष योगेंद्र ठाकुर जिला मंत्री अरविंद खरे जिला संयोजक गोलू मालवीय जिला सह संयोजक बबलू राजपूत जिला सह मंत्री राजेश मालवीय जिला सुरक्षा प्रमुख मनोज योगी जिला सेवा प्रमुख विजय कुमार जिला समरसता प्रमुख विजय सोनी
प्रखंड मंत्री विजयदास बैरागी प्रखंड उपाध्यक्ष नेतराम मालवीय, प्रखंड सह मंत्री दीनदयाल गुर्जर
प्रखंड मंत्री मोहित भाई प्रखंड अध्यक्ष मुरारी पारीक प्रखंड से संयोजक धर्मेंद्र सेन प्रखंड के कार्यकर्ता जिले कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं