Top News

आईटीआई मंडीदीप के सत्र 23 - 24 हेतु प्रवेश पोर्टल 14 जुलाई से ओपन




मंडीदीप - ( सत्येंद्र पांडे ) - शैक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था मंडीदीप में प्रवेश हेतु पोर्टल दिनांक 14.07.2023 से 21.07.2023 तक खोला जा रहा है। संस्था में प्रवेश लेने के इच्छुक आवेदक एमपी ऑनलाइन के कियोस्क में जा कर पोर्टल www.dsd.mp.gov.in के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन एवं इच्छित संस्थाओं तथा व्यवसायों को प्राथमिकता कम में च्वाइस फिलिंग कर सकते हैं।
शासकीय आईटीआई मंडीदीप ग्राम मेंदुआ भोजपुर रोड जिला रायसेन में इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक, वेल्डर, कोपा, ट्रैक्टर मैकेनिक, मोटर मैकेनि व्हीकल, फिटर, व्यवसाय संचालित है। अधिक जानकारी हेतु शासकीय आईटीआई मंडीदीप ग्राम मेंदुआ में संपर्क किया जा सकता है अथवा आवश्यक जानकारी www.dsd.mp.gov.in से प्राप्त की जा सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं