नगर में पहली बार बड़े स्तर पर हुआ सेवानिवृत्त कार्यक्रम, करीब एक हजार लोग पहुंचे स्वागत करने
औबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - नगर में पहली बार किसी अधिकारी का बड़े स्तर पर व भव्य सेवानिवृत्त कार्यक्रम देखकर सभी चौक गए। नगर के हिरानिया में रहने वाले बद्रीप्रसाद नागर ने रायसेन वन मंडल व औबेदुल्लागंज वन मंडल में ३८ साल वन विभाग की सेवा की। इनके उप वन क्षेत्रपाल के पद से सेवानिवृत्त होने पर करीब एक हजार लोग भोपाल मार्ग पर स्थित जेबी गार्डन में इनका सम्मान करने पहुंचे।
विदाई के कार्यक्रम में पूर्व जिला अध्यक्ष मुख्य अतिथि की भूमिका में थे। उन्होंने कहा कि ३८ साल सरकारी सेवा देना बड़ी बात है। कार्यक्रम में एसडीओपी मलकीत ङ्क्षसह, पूर्व एसडीओपी नरेंद्र सिंह राठौर, महेंद्र ङ्क्षसह मीणा भी पहुंचे। साथ ही थाना प्रभारी संदीप चौरासिया, सब इंस्पेक्टर विमलेश राय के साथ थाने का स्टॉफ नागर का स्वागत करने पहुंचा। वहीं सिहोर जिले से थाना प्रभारी विक्रांत झांझौट ने पहुंचे। सीएमओ सोनाली शर्मा अपने उपयंत्री मुकेश जैन व स्टॉफ के साथ मौजूद रही। राजस्व विभाग के पटवारियों व वन विभाग के एसडीओ सुनील भारद्धाज व रेंजर कार्तिकेय शुक्ला ने भी नागर का सम्मान किया। मंडल अध्यक्ष सोनू चौकसे, पार्षद सुनील सेर्या, मनोज चौरासिया, सुरजीत यादव, दीपू परमार, नरेश सेठी आदि भी पहुंचे।
मंच पर यह रहे मौजूद
जिला अध्यक्ष राजेंद्र अग्रवाल, सुरजीतङ्क्षसह गिल, कन्हैया नंदवंशी, अशोक यादव, तूफाननसिंह राजपूत, नारायणङ्क्षसह पटेल, कृष्णगोपाल पाठक, अशोक पटेल, पवन श्रीवास्तव, शैलेंद्र गिरी गोस्यामी, शुभम चौहान तामोट, पं संतोष शास्त्री, विनोद इरपाचे, गौरीशंकर नागर, अशोक पटेल, मोहन पटेल आदि मौजूद रहे। मंच का संचालन सोरभ चौहान तामोट ने किया।
-
कोई टिप्पणी नहीं