Top News

महिला सहित बच्चों के लिए थाने में खुली हेल्प डेस्क



ओबेदुल्लागंज - ( सत्येंद्र पांडे ) -  थाने के बगल में महिला व बच्चों के लिए हेल्प डेस्क का शुभारंभ हुआ है। मध्यप्रदेश सरकार ने महिलाओं एवं बच्चों से संबंधित विभिन्न शाखाओं जैसे महिला सहायता प्रकोष्ठ महिला अपराध शाखा एवं बाल कल्याण को एक जगह एकत्रित कर महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की इकाई बनाया है। महिलाओं एवं बच्चों के उत्पीड़न रोकने तथा उनके विरुद्ध हो रहे अपराधों को नियंत्रित करने के लिए प्रत्येक जिले में महिला एवं बाल सुरक्षा संगठन की थानों में इकाई गठित करने का निर्णय लिया गया है। कमिश्नरेट एवं जिलों में कार्यरत महिलाओं से संबंधित पुलिस की विभिन्न इकाइयों को संयोजित कर यह नई इकाई बनाई गई है। उक्त इकाई जिलेभर के थानों में महिला एवं बाल सुरक्षा की प्रतिनिधि इकाई के रूप में कार्य करेगी।
उक्त डेस्क से महिलाओं के अधिकारों का व्यापक प्रचार प्रसार करना विभिन्न स्वैच्छिक संगठनों तथा महिलाओं के लिए कार्य करने वाले बाल संगठनों से समन्वय करना व प्रताड़ित महिलाओं को तत्परता से उचित सहायता उपलब्ध कराना महिला एवं बाल उत्पीडऩ की रोकथाम के लिए सामाजिक चेतना विकसित करना थाना स्तर पर चिकित्सीय, न्यायिक, मनोवैज्ञानिक परामर्शी सेवाएं उपलब्ध कराना है। उक्त डेस्क के माध्यम से बच्चों को गुड व बेड टच के बारे में जानकारियां दी जायेंगीं।

कोई टिप्पणी नहीं