Top News

पत्रकारों ने सौंपा मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन




गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज शाम 04 बजे औबेदुल्लागंज प्रेस क्लब के पत्रकारों ने मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन के नाम ज्ञापन सौंपा। औबेदुल्लागंन थाना प्रभारी को दिये गये ज्ञापन में प्रेस काउंसिल ऑफ इंडिया, कमिश्नर जनसंपर्क भोपाल, कलेक्टर रायसेन, एसडीएम गौहरगंज को प्रतियां दी भेजी गई हैं। ऊक्त ज्ञापन में मांग रही डिजिटल एवं प्रिंट माध्यमों में कथित पत्रकारों की बाढ़ आ गई है।

आजादी के दौरान से ही पत्रकारिता के उन्नति, प्रगति एवं जन जागरण को जागृत करने का निष्पक्षता माध्यम कहा गया है। वर्तमान में ऐसा प्रतीत हो रहा है कि वे प्रेस परिषद की आचार संहिता के नियम 2019 के विपरीत क्रियाकलाप किये जा रहे हैं। ज्ञापन में सोशल मीडिया का ज़िक्र किया गया है कि सोशल मीडिया के चलन बढ़ने से प्रेस जनता की आवाज ना बनकर व्यक्तिगत लाभ की कुंजी बनती जा रही है।

पत्रकारिता से जुड़े बुद्धिजीवी वर्ग का मानना है कि अपमान से लेकर सब देखने में आ रहा है। 

विगत दिनों रायसेन जिले के कुछ विकास खंडों में इस तरह की घटना के कारण क्षेत्र के पत्रकारों ने ज्ञापन देकर मांग की कि एकतरफा खबरों का प्रकाशन यूट्यूब टीवी चैनल, सोशल मीडिया या क्षेत्रीय अखबारों में तथाकथित व्यक्तिगत छवि धूमिल करने एवं अन्य विवादित खबरों के खिलाफ तुरंत साइबर एक्ट एवं पत्रकारिता प्रेस एक्ट के तहत कार्यवाही की जावे। 

ज्ञापन देने वालों में औबेदुल्लागंज क्लब अध्यक्ष भूपेंद्र मेहरा संग कई पत्रकार मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं