गौहरगंज में चोर सक्रिय, महीनेभर में दो घरों के टूटे ताले हाट बाज़ार से चोरी हुए मोबाइल
गौहरगंज - ( सत्येंद्र पांडे ) - बुधवार को गौहरगंज का हाट बाज़ार रहता है। बाजार के दिन शाम 07 बजे से 10 बजे के दरमियान वार्ड नंबर 06 निवासी अमीन कमर, पिता इख़्तेदार उम्र 42 वर्ष के मकान पर चोरों ने धावा बोल दिया। बता दें घटना के वक़्त मकान सूना था वहीं, चौकीदार बाज़ार में सब्जी लेने गया हुआ था।
शातिर चोरों ने पहले कैमरों के वायर काटे उसके बाद लगभग 25 हज़ार रुपय ले भागे। उक्त घटना से पहले रिटायर फ़ौज़ी के घर चोरों से चोरी की एवं सोने के जवाहरात सहित नगदी ले गये। सूत्रों के मुताबिक बुधवार के हाट बाज़ार में भी कई मोबाइल चोरी होने की ख़बर है।
चोरी की वारदातों को कम करने में पुलिस कोई कोर कसर नही छोड़ रही उसके बाद भी चोरों की शातिरताई के आगे पुलिस बे-बस नज़र आ रही है। पुलिस के कमज़ोर सूचना तंत्र एवं कम पुलिस बल के कारण चोरों के गिरेबाँ तक पुलिस के हाथ न पहुंचना माना जा रहा है। अब कैमरे लगाओ तो वायरलेस होने चाहिए क्योकि कैमरे वाले घरों तक को नही छोड़ रहे चोर। बता दें पुलिस की कार्यवाही 07वे आसमान पर है क्योकि बढ़ती घटनाएं कानून व्यवस्था पर सवीलिया निशान उठती हैं।
कोई टिप्पणी नहीं