Top News

अध्ययन सामग्री पाकर बच्चों के खिले चेहरे



रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - आज दिनांक 20/7/23 को भगवान महावीर चैरिटेबल सोसायटी भोपाल द्वारा शासकीय माध्यमिक शाला इकलवाड़ा के छात्र छात्राओं को अभ्यास पुस्तिकाएं,प्रायोगिक विज्ञान रजिस्टर,ड्राइंग बुक्स,पेंसिल,रबर, स्केल ड्राइंग बॉक्स इत्यादि अध्ययन सामग्री प्रदान की गई,अध्ययन सामग्री पाकर छात्रों के चेहरे हर्ष एवं उल्लास से भर गए,तथा शिक्षक पालक एव अभिभावकों ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए छात्र-छात्राओं का उत्साह वर्धन किया। 
ज्ञात रहे कि भगवान महावीर जैन चैरिटेबल सोसायटी भोपाल द्वारा दूरदराज और वंचित समूह के छात्र छात्राओं को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा एवं तकनीकी शिक्षा प्रदान करने के लिए पूर्व में भी छात्रों को कंप्यूटर्स,बैठक व्यवस्था हेतु फर्नीचर,खेल सामग्री, शीतकालीन वस्त्र इत्यादि प्रदान किए जाते रहे हैं, छात्र छात्राओं को अध्ययन सामग्री प्रदान करते हुए संस्था के अध्यक्ष श्री सुभाष जालोरी जी एवं सचिव श्री शरद चंद्र जी तामोट द्वारा कहा गया कि छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने में किसी प्रकार  का व्यवधान उत्पन्न नहीं होने दिया जावेगा, छात्रों को बेसिक शिक्षा हेतु  अध्ययन सामग्रियां, सहायक शिक्षण सामग्री एवं मेधावी छात्र छात्राओं हेतु प्रोत्साहन राशि संस्था द्वारा प्रदान की जाती रहेगी छात्रों को उच्च शिक्षा हेतु फीस प्रतिपूर्ति एवं शेक्षिक आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु संस्था सदैव तत्पर रहेगी। 
इस अवसर पर जन शिक्षा केंद्र शासकीय हाई स्कूल तामोट के जन शिक्षक श्री बलराम नागर संस्था के शिक्षक श्री गोविंद सिंह चौहान श्री प्रभु दयाल राजपूत श्री बटन लाल गोली स्वयंसेविका एवं अक्षर साथी रानी विश्वकर्मा एवं पालक उपस्थित रहे ग्राम वासियों ने भगवान महावीर चैरिटेबल सोसायटी भोपाल का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं