Top News

नुक्कड़ नाटक "मैं भी अभिमन्यु" का हुआ मंचन




नर्मदापुरम - शहर में नारी उत्पीड़न एवं नशे के खिलाफ जन जागरूकता के लिए "मैं भी अभिमन्यु" थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया गया। यह नुक्कड़ नाटक पुलिस विभाग के सौजन्य और समाजसेवी संस्था 7 होर्सेस द्वारा किया गया। 

नाटक का मंचन सतरस्ते और सेठानी घाट पर किया गया। इसमें बताया की एक परिवार नशे पर कैसे पाबंदी लगाएं, दहेज के लालच में न आकर पढ़ी लिखी बहु को घर मे लाएं । बेटी के साथ बेटों को भी समझाइश दी जाए । 

देव अवस्थी के निर्देशन में इस मंचन को किया गया है । संस्था के कलाकारों ने बहुत खूबसूरती से दर्शकों के बीच इस नुक्कड़ नाटक को प्रस्तुत किया । 



नुक्कड़ नाटक में जिन कलाकारों ने अभिनय किया उनमें प्रमुख रूप से कलाकार शिवम कीर, समरजीत, अजय नोरिया, प्रेम शंकर मांगरोल, मधु मिश्रा, नताशा, नेहा राजपूत, स्नेहा राजपूत रहे तथा सहयोगी अजय सिंह राजपूत, मनोज परसाई, रामगोपाल चौबे, मुकेश मालवीय और चैन सिंह मीणा रहे। इस दौरान पुलिस प्रशासन और दर्शक मौजूद रहे।

 उपस्थित सभी दर्शकों और पुलिस प्रसाशन ने कलाक़ों के अभिनय को सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की । मंचन के बाद संस्था प्रमुख एवं निर्देशक देव अवस्थी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

कोई टिप्पणी नहीं