रिटायर्ड बुजुर्ग धूरीलाल पटेल के शतायु होने पर हुआ सम्मान समारोह
नर्मदापुरम/इटारसी - आल इंडिया रिटायर्ड रेल्वे मेन्स फेडरेशन मुख्य शाखा इटारसी द्वारा श्री धूरीलाल पटेल के शतायु होने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। सम्मान स्वरूप उन्हें रामदरबार और प्रशस्ति पत्र भी दिया गया । श्री धूरीलाल पटेल ग्राम पथोड़ी मे निवास करते है ।
जिसमें मुख्य अतिथी श्री सचिन शर्मा सि.डी.ई.टी.आर.एस इटारसी एवं भोपाल से पधारे झोन एवं मंडल के पदाधिकारी श्री. महेन्द्रजीत सिंह, एनपी चार्वे, यू के काले, श्रीमती काले, एस के सक्सेना, चार्वे गोविंद दमाड़े, डीके सोनी एवं इटारसी मुख्य शाखा पदाधिकरी श्री ऐ के पाराशर अध्यक्ष, रमन सिंह राजपूत सचिव, डी आर चोलकर संरक्षक, आरएफ देशमुख, परशराम श्रीनाथ सहा. सचिव, एनपी परते संगठन सचिव, यशवंत ठाकुर, एलके मालवीय, हरनामसिह, अशोक शर्मा, अशोक गोठे, प्रमोद देशमुख एवं सभी शाखा के गणमान्य सदस्य उपस्थित थे ।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिये शाखा अध्यक्ष श्री ऐके पाराशर ने सभी आगन्तुक महमानो का आभार व्यक्त किया ।
कोई टिप्पणी नहीं