Top News

एकलव्य विद्यालायों की सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धा संपन्न



नर्मदापुरम -  ( अजय सिंह राजपूत ) -  जनजाति कार्य विभाग द्वारा संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों के नर्मदापुरम जोन की दो दिवसीय सांस्कृतिक एवं साहित्यिक स्पर्धाओं का आयोजन एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय भरगदा ( केसला ) मै सम्पन्न हुआ । इस आयोजन में केसला ( नर्मदा पुरम), शाहपुर भैंसदेही (बैतूल) रहटगांव (हरदा), बुधनी (सीहोर), जुन्नारदेव सिंगार दीप, तामिया (छिंदवाड़ा), भोपाल तथा गुना जिलों के 500 से अधिक विद्यार्थियों तथा शिक्षकों ने सहभागिता की साहित्यिक स्पर्धाओं के अंतर्गत भाषण, तात्कालिक भाषण, वाद विवाद, रचनात्मक लेखन, क्विज, स्पेल बी कहानी एवं कविता पाठ, तथा चित्रकला,

      सांस्कृतिक स्पर्धाओं के अंतर्गत के एकल गायन, समूह गायन, और नाटक की प्रतियोगिताएं आयोजित गई। छिंदवाड़ा जिले ने स्पर्धाओं में कुल 04 स्वर्ण 04 रजत 05 कांस्य पदक, कुल 21 पदक प्राप्त कर ओवरऑल चैंपियनशिप जीती। मेजबान नर्मदापुरम ने 05 स्वर्ण 02 रजत 05काँस्य पदक, कुल 16 पदक प्राप्त कर दूसरा स्थान प्राप्त किया। संभागीय उपायुक्त जेपी यादव ने स्पर्धाओं के पुरस्कार वितरण किये। इस अवसर पर उन्होंने विद्यार्थियों को कहा कि विविध प्रकार की स्पर्धाएँ आपकी विभिन्न प्रकार की क्षमताओं को को आगे लाकर स्मार्ट बनाती है। जीवन में आगे बढ़ने के लिए केवल किताबी ज्ञान पर्याप्त नहीं है चहुमुखी विकास जरूरी हैं। श्री यादव ने विद्यार्थियों से कहा की किसी भी स्पर्धा में जीतने से ज्यादा जरूरी, स्पर्धा में भाग लेना होता है। सफलता आपका हौसला बढ़ाती हैं और असफलताएं आपको प्रेरित करती हैं। असफलताओं से घबराना नहीं है, निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए, एक दिन सफलता जरूर मिलती है। "रुक जाना नहीं तू कहीं हार के कांटों पर चलकर मिलेंगे साये बाहर के " के गीत गाकर विद्यार्थियों और उपस्थित स्टाफ का हौसला बढ़ाया स्पर्धाओं के सफल आयोजन के लिए उन्होंने प्राचार्य तथा स्कूल के समस्त स्टाफ को बधाई और शुभकामनाएं दी ।    

      संस्था के प्राचार्य से डीपी विश्वकर्मा ने आभार प्रदर्शन करते हुए कहा कि यह आयोजन हमारे लिए एक चुनौती थी, इसे हमने सबके सहयोग से सफलता पूर्वक सम्पन्न किया। हमें हौसला मिला है कि हम आगे राज्य स्तरीय स्पर्धाएं भी कर सकते हैं। विभिन्न विद्यालय से आए शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने स्पर्धाओं के व्यवस्थित आयोजन तथा मेहमान नवाजी की प्रशंसा की। इन स्पर्धाओं के विजेता विद्यार्थी राज्य स्तरीय स्पर्धा में नर्मदापुरम जोन का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन अवसर पर सहायक आयुक्त मोहित भारती, सहायक संचालक एसके द्विवेदी भी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं