Top News

आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही पुलिस एवं प्रशासन द्वारा निकाला गया संयुक्त फ्लैग मार्च



रायसेन - ( सत्येंद्र पांडे ) - कस्बा गोहरगंज में आज में आज दिनांक 10/10/2023 को चुनावी आदर्श आचार संहिता के लागू होते ही आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने हेतु एवं आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों इत्यादि से अवगत कराने के लिए कस्बा गोहरगंज तथा आसपास के क्षेत्र में पुलिस बल एवं प्रशासन द्वारा संयुक्त फ्लैग मार्च निकाला गया कस्बा तथा आसपास के आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों की जानकारी दी जाकर विधानसभा निर्वाचन शांति एवं सौहार्द पूर्ण तरीके से संपन्न कराने में सहयोगात्मक भूमिका निभाने की अपील की गई ।

फ्लैग मार्च के दौरान प्रमुख रूप से गोहरगंज एसडीएम  गौहरगंज श्री चंद्रशेखर श्रीवास्तव, एसडीओपी औबेदुल्लागंज श्री विकास कुमार पांडे एवं थाना प्रभारी गोहरगंज आर चौधरी तथा अनुभाग के थाना मंडीदीप, सतलापुर ,नूरगंज अब्दुल्लागंज के थाना प्रभारी अपने दल बल के साथ उपस्थित रहे समस्त पुलिस फोर्स द्वारा कस्बे के प्रमुख चौक चौराहा पर भ्रमण किया जाकर फ्लैग मार्च निकाला गया तथा आम नागरिकों को आदर्श आचार संहिता के नियमों का पालन करने , सोशल मीडिया पर अनावश्यक पोस्ट न करने एवं आगामी त्योहारों साउंड सिस्टम इत्यादि के संचालन के बारे में आदर्श आचार संहिता के नियम अनुरूप अनुमति उपरांत संपन्न किए जाने के संबंध में अवगत कराया गया । 

एसडीएम गोहरगंज एवं एसडीओपी पुलिस औबेदुल्लागंज द्वारा आम नागरिकों से चर्चा की जाकर नियमों की जानकारी व पालन के संबंध में जानकारी दी गई तथा बताया गया कि आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की दशा में वैधानिक कार्रवाई की जावेगी ।

कोई टिप्पणी नहीं