Top News

समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी की टीम द्वारा माँ नर्मदा तट पर सफल भंडारा



नरसिंहपुर के चर्चित पत्रकार समाजसेवी अभय हिन्दुस्तानी के सहयोगियों द्वारा यूँ तो हमेशा से ही माँ नर्मदा तट बरमान में अमावस्या पुर्णिया एकादशी पावन पर्व पर अनेकों बार भंडारे का आयोजन करते हैं ।

पितृ मोक्ष अमावस्या पर रेतघाट बरमान में माँ नर्मदा भक्तों के सहयोग से खीर पुडी़ सब्जी का मां नर्मदा मैया को भोग लगाकर प्रसादी वितरित की गई जिसमें सर्वप्रथम माँ नर्मदा मैया स्वरूप कन्याओं को प्रसादी पावाई गई  ।

भंडारे में अमरवाडा छिंदवाड़ा से आयीं माता बहनों ने होम गार्ड के जवानों ने बरमान रेतघाट के दुकानदारों ने पत्रकार साथियों ने शासकीय अधिकारियों ने बड़े व्यवसाईयों ने आदि हर वर्ग के नर्मदा भक्तों ने मां नर्मदा मैया की प्रसादी ग्रहण की.

कोई टिप्पणी नहीं