मतदाता जागरूकता रैली का हुआ आयोजन
सबसे पहले 80+ आयु के मतदाता, दिव्यांग मतदाता और जो मतदाता पहली बार मतदान करेंगे उनका सम्मान प्राचार्य दाहोद के द्वारा किया गया। तत्पश्चात गाजे बाजे के साथ रैली निकाली गई। ग्राम के पंचायत भवन पर श्री सुवेश श्रीवास्तव के द्वारा ग्रामवासियों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई। श्री मनोज नागर के द्वारा नारे लगवाए गए।
बच्चों को मतदान करने के चिन्ह के मुकुट लगवाए सभी स्कूलों के बच्चों और स्टाफ को शामिल किया। यह एक अभिनव एवम अनूठी पहल थी जिसे ग्राम दाहोद के बीएलओ साथियों ने क्रियान्वित किया।
इस कार्यक्रम मैं सुपरवाइजर श्री जे.पी. साहू जी, cho दाहोद, पूरा पंचायत अमला और सभी विभाग के कर्मचारी तथा ग्राम वासी उपस्थित हुए।
कोई टिप्पणी नहीं